Bihar Me Free ITI Course Kaha Hota Hai: दोस्तों, अगर आप बिहार राज्य में फ्री आईटीआई कोर्स Free ITI Course करना चाहते हैं तो आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा की आप आप कहाँ से फ्री में आईटीआई का कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं। बिहार सरकार के तरफ से कई ऐसे सरकारी और निजी संस्थान हैं जहाँ से निःशुल्क आईटीआई कोर्स की सुविधा प्रदान की जाती हैं।
ऐसे में अगर आप भी फ्री में आईटीआई कोर्स करने के लिए इच्छुक हैं तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि बिहार में फ्री ITI कोर्स कहां होता है, कैसे करें आवेदन, कौन-कौन से कोर्स होते हैं और चयन प्रक्रिया क्या होगी, इसके लिए आर्टिकल को विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़े।
यह भी पढ़े
- Bihar Me Drone Technician Kaise Bane: बिहार में ड्रोन टेक्नीशियन कैसे बनें, विस्तार से पूरी जानकारी
- Jharkhand ANM Vacancy 2025: झारखण्ड में एएनएम के 3181 के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास करे आवेदन
- Bihar Jeevika Syllabus 2025 PDF: Jeevika Bharti 2025 के लिए नया सिलेबस हुआ OUT, यहाँ से जाने

Bihar Me Free ITI Course Overview
कोर्स का नाम | फ्री ITI कोर्स (Industrial Training Institute Course) |
कोर्स कहां होता है? | बिहार के सभी जिलों में सरकारी ITI कॉलेज, Model ITI, महिला ITI संस्थान |
संचालक संस्था | BCECE Board, श्रम संसाधन विभाग, BSDM (Bihar Skill Development Mission) |
कोर्स की अवधि | 6 महीने से 2 साल (ट्रेड के अनुसार) |
योग्यता | न्यूनतम 8वीं/10वीं/12वीं पास (ट्रेड पर निर्भर) |
आयु सीमा | सामान्यतः 14 से 40 वर्ष |
🌐 आधिकारिक वेबसाइट | https://bceceboard.bihar.gov.in |
ITI कोर्स क्या होता है? What is ITI Course
ITI एक व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम है जिसे खासतौर पर 10वीं या 12वीं के बाद सीधे तकनीकी प्रशिक्षण लेकर रोज़गार प्राप्त करने वाले छात्रो के लिए डिजाईन किया गया हैं। इस कोर्स के माध्यम से आप विभिन्न तकनिकी कार्यो में निपुण बन सकते हैं जैसे- इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की आईटीआई कोर्स सरकारी और प्राइवेट दोनों संस्थान में उपलब्ध होत्ये है, लेकिन प्राइवेट संस्थान के अपेक्षा सरकारी संस्थान में अक्सर फी फ्री होती हैं या बहुत ही कम फीस होती हैं। बिहार सरकार द्वारा संचालित संस्थान इस कोर्स को योग्य और इच्छुक युवाओं के लिए निःशुल्क प्रदान करते हैं ताकि उन्हें रोज़गार के योग्य बनाया जा सके।
बिहार में फ्री ITI कोर्स कहां होता है?
बिहार में फ्री आईटीआई कोर्स के लिए बिहार सरकार के तरफ से लगभग हर जिले में कम से कम एक सरकरी आईटीआई संस्थान स्थापित किये गए है, जहाँ से छात्र निःशुल्क में यह न्यूनतम शुल्क पर तकनिकी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ विशेष रूप से महिलाओ के लिए महिला आईटीआई संस्थान भी खोले गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इन कॉलेज में दाखिला प्रवेश परिखा या डायरेक्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता हैं।
कॉलेज का नाम | जिला |
Govt. ITI Patna | पटना |
Govt. ITI Gaya | गया |
Govt. ITI Bhagalpur | भागलपुर |
Govt. Women’s ITI Patna | पटना (महिला) |
Govt. ITI Muzaffarpur | मुजफ्फरपुर |
कौन-कौन से कोर्स (ट्रेड्स) फ्री में होते हैं?
बिहार के सरकार आईटीआई संस्थान में 40 से अधिक ट्रेड में निःशुल्क कोर्स की सुविधा प्रदान की जाती हैं । यह ट्रेड तकनीकी जैसे- इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि मुख्य रूप से डिजाईन किया गया हैं और गैर-तकनीकी ट्रेड में कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, फैशन डिजाइन, ड्रेस मेकिंग आदि की तैयारी करायी जाती नहीं।
तकनीकी ट्रेड्स में कोर्स की अवधि आमतौर पर 1 से 2 वर्षों की होती है और छात्रों को थ्योरी के साथ-साथ वर्कशॉप में प्रैक्टिकल अनुभव भी दिया जाता है। इसके अलावा गैर-तकनीकी ट्रेड्स में कंप्यूटर ज्ञान, सिलाई-कढ़ाई, ऑफिस वर्क, डेटा एंट्री जैसे कार्यों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता हैं।
तकनीकी ट्रेड्स (Technical Trades)
- Electrician
- Fitter
- Welder
- Mechanic (Motor Vehicle / Diesel)
- Plumber
- Electronics Mechanic
- Draughtsman (Civil/Mechanical)
गैर-तकनीकी ट्रेड्स (Non-Technical)
- Computer Operator and Programming Assistant (COPA)
- Stenographer (Hindi/English)
- Dress Making
- Sewing Technology
- Fashion Design Technology
Bihar Me Free ITI Course के लिए पात्रता
बिहार में फ्री आईटीआई कोर्स करने के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं । इसके साथ ही साथ अगर आयु सीमा की बात की जाएँ तो आवेदक की न्यूनतम आयु समा 14 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गयी हैं, लेकिन आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाती है।
इसके अलावा आवेदन करने वाले आवेदक की बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य हैं और और SC/ST, महिला और EWS वर्ग के छात्रों को कोर्स फीस, हॉस्टल फीस और ट्रेनिंग मैटेरियल में छूट मिलती है। कुछ संस्थानों में भत्ते या छात्रवृत्ति की भी सुविधा होती है। इसलिए आवेदन से पहले पात्रता की शर्तों को अच्छी तरह समझना जरूरी होता है।
श्रेणी | योग्यता |
शैक्षणिक योग्यता | न्यूनतम 10वीं पास (कुछ कोर्स के लिए 8वीं या 12वीं भी मान्य) |
आयु सीमा | न्यूनतम: 14 वर्ष, अधिकतम: 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट) |
निवास प्रमाण | बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए |
आरक्षण | SC, ST, OBC, EWS, महिला, दिव्यांग वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट |
Bihar Me Free ITI Course के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 10वीं/12वीं की मार्कशीट
- जन्म प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र (छूट के लिए)
- बैंक पासबुक (भत्ते के लिए)
ये दस्तावेज ऑनलाइन फॉर्म भरते समय स्कैन करके अपलोड करने होते हैं। फिजिकल वेरिफिकेशन एडमिशन के समय किया जाता है।
Bihar Me Free ITI Course में चयन प्रक्रिया
बिहार में फ्री आईटीआई कोर्स के लिए आवेदकों का चयन मुख्य रूप से प्रवेश परीक्षा (ITI CAT) और उसके बाद होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से की जाती हैं। इस परीक्षा में मुख्य रूप से गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा के परिणाम के आधार पर बोर्ड मेरिट सूची जारी करता है और उसी के अनुसार छात्रों को विभिन्न ट्रेड्स व कॉलेजों में सीटें आवंटित की जाती हैं।
इसमें मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होती है जिसमें छात्र अपने पसंदीदा ट्रेड और कॉलेज का चयन कर सकते हैं। यदि छात्र की रैंक और सीट उपलब्धता के अनुसार चयन होता है तो उसे एडमिशन लेटर मिलता है।
आईटीआई कोर्स के बाद करियर के अवसर
आईटीआई का कोर्स करने के बाद छात्र सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे, बिजली विभाग, डिफेंस, ONGC, BHEL, DRDO, और अन्य सरकारी संस्थानों में ITI डिप्लोमा होल्डर्स की मांग हमेशा बनी रहती है। इसके अलावा, राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप योजना (NAPS) के तहत छात्र ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग लेकर अनुभव भी पा सकते हैं।
प्राइवेट सेक्टर में भी ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल, कंप्यूटर आदि इंडस्ट्री में ITI पास छात्रों को अच्छे पैकेज पर नौकरी मिलती है। जो छात्र खुद का काम शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए PM Mudra Yojana जैसे लोन विकल्प भी मौजूद हैं। यानी ITI कोर्स से रोजगार और स्वरोजगार दोनों के दरवाजे खुलते हैं।
Bihar Me Free ITI Course में आवेदन कैसे करे ?
बिहार में फ्री ITI कोर्स के लिए आवेदन हर साल BCECE Board के माध्यम से ऑनलाइन होता है। इसके लिए राज्य सरकार एक प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है, जिसे ITI CAT (Industrial Training Institute Competitive Admission Test) कहते हैं।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले https://bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको “Online Application Portal of ITICAT” पर जाकर पहले New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ पर आपको मांगी गयी सभी जानकारी को सही सही भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपको एक लॉग इन डिटेल्स मिलेगी जिसके माध्यम से आपको लॉग इन करना होगा
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ पर मांगी गयी सभी जानकारी को सही सही भरना होगा
- सभी जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा
- उसके बाद आपको अपने केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा
- अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को सेव करके एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले
Important Links
Join Whatsapp | Click Here![]() |
Join Telegram | Click Here![]() |
Join Facebook | Click Here![]() |