SSC Exam Ki Taiyari Kaise Kare: घर बैठे SSC परीक्षा की तैयारी कैसे शुरू करें, जाने पुरे विस्तार से

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Google News Join Now

SSC Exam Ki Taiyari Kaise Kare: दोस्तों, अगर आप 10वीं और 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो एसएससी परीक्षा SSC (Staff Selection Commission) आपके लिए सबसे अच्छा रास्ता हैं। 12वीं पास करने के बाद आप एसएससी के तरफ से निकलने वाली भर्ती CHSL, MTS, Stenographer, कुछ विभागीय नौकरियाँ और भविष्य में CGL की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

जैसा की आप सभी को पता हैं की हर साल लाखो की संख्या में एसएससी में युवाओ के लिए नौकरी निकलती हैं। लेकिन अब सवाल आता हैं की आखिर “SSC Exam की तैयारी कैसे शुरू करें?”। आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से SSC Exam की तैयारी के बारे में पुरे विस्तार से बताऊंगा ताकि कोई भी छात्र बिना कोचिंग, बिना कन्फ्यूज़न, सिर्फ सही दिशा में पढ़ाई शुरू कर सके, इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

यह भी पढ़े 

SSC Exam Ki Taiyari Kaise Kare
SSC Exam Ki Taiyari Kaise Kare

SSC Exam Ki Taiyari Kaise Kare  Overview

विषय विवरण
परीक्षा का नाम SSC (Staff Selection Commission)
योग्यता 12वीं पास (कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन जरूरी)
लोकप्रिय परीक्षाएं SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, SSC CGL, SSC Stenographer
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर
परीक्षा पैटर्न ऑनलाइन CBT (Computer Based Test) + Skill Test / Physical Test (पद के अनुसार)
मुख्य विषय General Intelligence, Quantitative Aptitude, English Language, General Awareness
करियर अवसर सरकारी नौकरी जैसे Clerk, Assistant, Inspector, Data Entry Operator आदि

SSC परीक्षा क्या होती है?

SSC यानी Staff Selection Commission, भारत सरकार के तरफ से आयोजित होने वाली एक महत्ब्पूर्ण भर्ती परीक्षा है। एसएससी परीक्षा का उद्देश्य केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करना होता है। इसमें कई तरह की परीक्षाएं शामिल हैं, जैसे – SSC CHSL, SSC CGL, SSC GD Constable, SSC MTS आदि।

अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा रास्ता हो सकता हैं। एसएससी परीक्षा की सबसे बड़ी खासियत यह हैं की इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग और अंग्रेज़ी जैसे बेसिक विषय पूछे जाते हैं, जिन्हें कोई भी मेहनत करने वाला छात्र आसानी से सीख सकता है।

12वीं के बाद SSC परीक्षा की तैयारी कैसे शुरू करें

छात्रो को 12वीं पास करने के बाद सबसे बड़ा सवाल आता हैं की अब आगे क्या करे? अगर आपका सपना सरकारी नौकरी करने का हैं तो आप अभी से सक परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। तयारी शुरू करने से पहले यह तय करना होगा की आप कौन सी एसएससी परीक्षा जैसे- CHSL (LDC, DEO) या GD Constable देना चाहते हैं।

उसके बाद आपको उस परीक्षा की सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को जरुरी से समझना होगा । इससे आपको यह अंदाजा मिल जायेगा की आपको किन विषय पर ज्यादा मेहनत करने की जरुरत हैं ओर कौन से टॉपिक स्कोरिंग हैं। इससे यह साफ हो जायेगा की आप किस लेवल तक की तैयारी करते हैं।

SSC Exam की परीक्षा पैटर्न 

एसएससी की हर परीक्षा में 4 केटेगरी / विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमे रीजनिंग (Reasoning), गणित (Quantitative Aptitude), अंग्रेज़ी (English Language) और सामान्य ज्ञान (General Awareness) आता हैं। एसएससी की परीक्षा में हर विषय का मह्त्ब एक सामान होता हैं। इसीलिए सभी विषय पर ध्यान देना जरुरी होता हैं।

एसएससी में चयन पद के लिए परीक्षा पैटर्न में कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) लिया जाता हैं और उसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन किया जाता हैं जिसमे –

  • कुल प्रश्न : 100
  • कुल अंक : 200
  • अवधि : 60 मिनट
  • नकारात्मक अंकन : प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50

एसएससी परीक्षा में पेपर को चार भागो में बांटा गया हैं , जो इस प्रकार हैं।

  1. सामान्य बुद्धि – 25 प्रश्न
  2. सामान्य जागरूकता – 25 प्रश्न
  3. मात्रात्मक योग्यता (मूल अंकगणित) – 25 प्रश्न
  4. अंग्रेजी भाषा (बेसिक ज्ञान) – 25 प्रश्न

एसएससी चयन पद के लिए पात्रता मानदंड

एसएससी में अभ्यर्थी का चयन पद के पात्रता पद के अनुसार (मैट्रिकुलेशन, 10+2, या स्नातक) अलग अलग होती हैं। ऐसे में स्तर चाहे जो भी हो उम्मीदवार को सबसे पहले परीक्षा पैटर्न को समझना चाहिए ताकि उम्मीदवार को यह पता चल पायें की किस स्तर के प्रश्न एसएससी के किसी भी स्तर के परीक्षा में पूछे जाते हैं। 

अगर एसएससी परीक्षा में आयु सीमा की बात की जाएँ तो आयु सीमा निम्न होनी चाहिए 

पोस्ट स्तर न्यूनतम आयु अधिकतम आयु सामान्य पोस्ट (उदाहरण)
मैट्रिकुलेशन (10वीं) 18 वर्ष 25 वर्ष एमटीएस, प्रयोगशाला परिचर, सहायक
उच्चतर माध्यमिक (10+2) 18 वर्ष 27 वर्ष डेटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क, स्टोर कीपर
स्नातक और उससे ऊपर 18 वर्ष 30 वर्ष जूनियर इंजीनियर, वैज्ञानिक सहायक, तकनीकी अधिकारी

एसएससी चयन पद के लिए सिलेबस 

परीक्षा पैटर्न समझने के बाद अब आपको अगला कदम एसएससी चयन पद के लिए सिलेबस को भी समझना जरुरी हैं। आपके परीक्षा के लिए योजना को व्यवस्थित करने के लिए सिलेबस के बारे में नीचे बताया गया हैं।

जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग (General Intelligence and Reasoning)

इस परीक्षा में उम्मीद्वारो के सोचने की क्षमता और कौशल की परीक्षा लि जाती हैं। कभी कभी ऐसा हो जाता हैं की कोई कोई प्रश्नों का जवाब देना संभव नहीं हो पाता हैं इसीलिए जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग की तैयारी बहुत अच्छी तरह से करनी चाहिए।

  • रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट
  • स्पेस विजुलाइजेशन
  • सिमिलरिटीज एंड डिफरेंसेस
  • विजुअल मेमोरी
  • अर्थमैटिक नंबर सीरीज
  • नॉन-वर्बल सीरीज
  • कोडिंग एंड डिकोडिंग
  • स्टेटमेंट कंक्लुजन
  • सिंबॉलिक/नंबर क्लासिफिकेशन

जनरल अवेयरनेस (General Awareness)

इस केटेगरी के तहत उम्मीदवार से जनरल नॉलेज / सामान्य अध्ययन का प्रश्न पूछे जाते हैं जो इस प्रकार हैं-

  • History
  • Geography
  • Economics
  • Biology
  • Political Sciences
  • Chemistry
  • Physic
  • Computer

गणित (Quantitative Aptitude)

इस परीक्षा में अभ्यर्थी से गणित का प्रश्न पूछे जाते हैं इससे यह पता चलता हैं की अभ्यार्थी को गणित में कितना समझ हैं।

  • Number System
  • Functions and Decimals
  • Percentage
  • Ratio and Proportion
  • Square Roots
  • Averages
  • Interest
  • Profit and Loss
  • Discount
  • Partnership Business
  • Mixture Allegation
  • Time and Distance
  • Time and Work
  • Graphs of Linear Equation
  • Trigonometry
  • Bar Diagram and Pie Chart
  • Geometry and Mensuration

इंग्लिश लैंग्वेज एंड कंप्रीहेंशन (English Language and Comprehension)

इस केटेगरी के तहत उम्मीदवार से सही ग्रामर और शब्दों के उपयोग के बारे में पूछा जाता हैं।

  • Synonyms
  • Antonyms
  • One Word Substitution
  • Sentence Completion
  • Spotting Errors
  • Sentence Improvement
  • Idioms and Phrases
  • Spelling test
  • Reading Comprehension

एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स 

  • अगर आप एसएससी की किसी भी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो आपको अपनी पढाई अच्छे से करनी होगी । इसके लिए आपको एक टाइम टेबल बनाना होगा जिसके अंतर्गत आप पढाई सुचारू रूप से निर्धारित टाइम पर कर सके।
  • सभी विषयों को पढाई के साथ साथ आपको दिन रात होने वाली घटनाओ की भी जानकारी हासिल करनी होगी
  • पढाई करते समय यह ध्यान रखे की आपको उस टाइम किसी भी प्फाकर की कोई तनाव न हो क्यूंकि पढाई करते समय मन और मस्तिस्क तनाव में रहेगा तो पढाई अच्छे से नहीं हो पाएगी
  • आपको अपने सिलेबस के अनुसार ही पढाई करना है , इसके अलावा इधर उधर का कुछ भी आपको नहीं पढना है
  • आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा की आपको किस विषय पर पढाई करनी हैं , क्यूंकि एसएससी के अंतर्गत तरह तरह के एग्जाम होते हैं।
  • आप चाहे तो बाज़ार से परीक्षा की तैयारी के लिए किताबे खरीद सकते हैं। लेकिन आपको वही किताबे खरीदनी हैं जो आपकी एग्जाम की तैयारी करने में सहायता करे
  • आप अपने दोस्तों के साथ भी समय बिताएं क्यूंकि जो लोग भी एसएससी की तैयारी कर रहे हैं वे लोग से आप मदद ले सकते हैं और मदद कर भी सकते हैं।
  • अगर आपको कोई विषय कठिन लग रहा हैं तो उसके लिए आप घर के नजदीक अच्छा सा कोई कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते हैं।

Important Links

Official Website Click Here
Join Whatsapp Click HereSarkari Center
Join Telegram Click HereSarkari Center
Join Facebook Click HereSarkari Center

SSC Exam Ki Taiyari Kaise Kare FAQ

SSC परीक्षा क्या होती है?

SSC यानी Staff Selection Commission, भारत सरकार के तरफ से आयोजित होने वाली एक महत्ब्पूर्ण भर्ती परीक्षा है| एसएससी परीक्षा का उद्देश्य केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करना होता है।

एसएससी चयन पद के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?

एसएससी में अभ्यर्थी का चयन पद के पात्रता पद के अनुसार (मैट्रिकुलेशन, 10+2, या स्नातक) अलग अलग होती हैं| ऐसे में स्तर चाहे जो भी हो उम्मीदवार को सबसे पहले परीक्षा पैटर्न को समझना चाहिए

SSC Exam की परीक्षा पैटर्न क्या हैं?

एसएससी की हर परीक्षा में 4 केटेगरी / विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमे रीजनिंग (Reasoning), गणित (Quantitative Aptitude), अंग्रेज़ी (English Language) और सामान्य ज्ञान (General Awareness) आता हैं|

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Google News Join Now

Leave a Comment