Rajasthan High Court Peon Vacancy 2025: राजस्थान हाई कोर्ट में पियून के 5670 पदों पर आवेदन शुरू, 10वीं पास करे आवेदन

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Google News Join Now

Rajasthan High Court Peon Vacancy 2025: राजस्थान के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान हाई कोर्ट ने 2025 में प्यून (Peon)/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 5670 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जिन्होंने कम से कम 10वीं पास की है और सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 27 जून 2025 से हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान हाई कोर्ट में पियून के 5670 पदों पर आवेदन शुरू | Rajasthan High Court Peon Vacancy 2025

Important Dates

  • Application Begin : 27 जून 2025
  • Last Date for Apply  : 26 जुलाई 2025
  • Last Date Pay Exam Fee : 26 जुलाई 2025
  • Exam Date : As per Schedule
  • Admit Card Available :  Before Exam
Application Fees

  • सामान्य / OBC / MBC  : 650/-
  • OBC / MBC : 250/-
  • SC / ST : 250/-
  • दिव्यांग (केवल राजस्थान के लिए) : 0/-
  • Pay the Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking Fee Mode Only.

High Court Peon Vacancy Notification Age Limit

  • न्यूनतम आयु सीमा       :  18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा   :  40 वर्ष
  • आयु में छुट                  :
  • SC/ST/OBC/MBC/EWS (राजस्थान): 5 वर्ष
  • सामान्य/EWS महिलाएं: 5 वर्ष
  • SC/ST/OBC/EWS महिलाएं (राजस्थान): 10 वर्ष
  • विधवा/तलाकशुदा महिलाएं: कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं

Rajasthan High Court Peon Vacancy Posts Details 

विभाग का नाम Non-TSP क्षेत्र TSP क्षेत्र कुल पद
राजस्थान हाई कोर्ट 244 244
राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी 18 18
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण 16 16
जिला न्यायालय 4784 237 5021
DLSA + TLSC + PLA 348 23 371
कुल पद 5410 260 5670

 

Rajasthan High Court Peon Vacancy 2025 योग्यता 

  • राजस्थान हाई कोर्ट की पियून भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड (जैसे RBSE, CBSE या अन्य राज्य बोर्ड) से मैट्रिक यानी 10वीं पास होना जरूरी है।
  • उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी पढ़ने, लिखने और समझने का ज्ञान होना चाहिए।
  • इस भर्ती में यह भी जरूरी है कि उम्मीदवार को राजस्थान की संस्कृति, परंपराओं, त्योहारों, पहनावे, लोकगीतों और भाषा-बोली का सामान्य ज्ञान हो।

High Court Peon Bharti 2025 ऐसे करे आवेदन 

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में जाकर राजस्थान हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट खोलें
  2. वेबसाइट के होमपेज पर “Recruitment” या “Job” नाम का सेक्शन दिखेगा।
  3. वहां क्लिक करने पर “Class IV Employee Recruitment 2025” या “Peon Vacancy 2025” से संबंधित लिंक दिखेगा।
  4. जैसे ही आप उस भर्ती लिंक पर क्लिक करेंगे, एक नया पेज खुलेगा।
  5. यहाँ पर “Apply Online” का विकल्प मिलेगा — उस पर क्लिक करें।
  6. अब आपके सामने एक नया रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा।
  7. यहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्मतिथि, आदि जानकारी भरनी होगी।
  8. रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपके मोबाइल पर एक User ID और Password आएगा।
  9. अब उसी वेबसाइट पर दिए गए Login ऑप्शन में जाकर User ID और Password डालकर लॉगिन करें।
  10. लॉगिन के बाद एक आवेदन पत्र (Application Form) खुलेगा, जिसे ध्यानपूर्वक भरना होगा
  11. फॉर्म भरने के बाद आपको अपने वर्ग (General/OBC/SC/ST) के अनुसार ऑनलाइन शुल्क भुगतान (Fee Payment) करना होगा।
  12. आप Debit Card, Credit Card, Net Banking या UPI से भुगतान कर सकते हैं।
  13. भुगतान पूरा होने के बाद आवेदन पत्र को फाइनल सबमिट (Final Submit) करें।
  14. अब आपके सामने “Application Submitted Successfully” लिखा आएगा।
  15. इसी पेज से आप फॉर्म का PDF या Print Copy निकाल लें और अपने पास सुरक्षित रखें।

Important Links

Online Application Form Click Here to Apply Now
Official Notification Rajasthan High Court Peon Recruitment Notification 2025 PDF
Join Whatsapp Click HereSarkari Center
Join Telegram Click HereSarkari Center
Join Facebook Click HereSarkari Center

Also Read

 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Google News Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top