Railway Group D Syllabus 2025 In Hindi: रेलवे ग्रुप डी में करना हैं नौकरी तो जाने पूरा एग्जाम पैर्टन और सेलेबस

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Google News Join Now

Railway Group D Syllabus 2025 In Hindi: दोस्तों, अगर आप 10वीं / आईटीआई / डिप्लोमा पास हैं और आप इंडियन रेलवे में ग्रुप डी के तहत अलग अलग प्रकार के पदों पर नौकरी प्राप्त करने के लिए रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे हैं तो आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Railway Group D Syllabus 2025 के बारे में पुरे विस्तार से बताऊंगा, इसके लिए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

इसके साथ ही साथ बता दे की इस आर्टिकल के माध्यम से ने केवल Railway Group D Syllabus 2025 In Hindi के बारे में बताएँगे बल्कि रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पैर्टन 2025 के साथ ही साथ रेलवे ग्रुप डी सेलेबस 2025 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करूँगा , ताकि आपकी रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की पूरी तैयारी कर सके , इसके लिए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े। Railway Group D Syllabus 2025

Railway Group D Syllabus 2025 In Hindi Overview

Name of the Board Railway Recruitment Board
Group D
Name of the Post Various Posts of Group D
Name of the Article Railway Group D Syllabus 2025
Type of Article Syllabus
Railway Group D Syllabus 2025 In Hindi
Railway Group D Syllabus 2025 In Hindi

Railway Group D Selection Process?

अगर आप भी रेलवे ग्रुप डी में नौकरी करना चाहते हैं तो ग्रुप डी में सिलेक्शन को लेकर कुछ बिन्दुओ के तहत किया जायेगा। Railway Group D Syllabus 2025

  • Computer Based Tests (CBT) / कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट ( सीबीटी ),
  • Physical Efficiency Test (PET) / शारीरिक दक्षता परीक्षा ( पी.ई.टी ),
  • Document Verification (DV) / डॉक्यूमेंटे्स वैरिफिकेशन ( डी.वी ) और
  • Medical Examination (ME) / मेडिकल टेस्ट आदि।

Railway Group D Exam Pattern For CBT Test 2025?

Name of the Subject Exam Pattern
General Science No of Questions

  • 25

Marks

  • 1 Marks For Each Correct Answer
Mathematics No of Questions

  • 25

Marks

  • 1 Marks For Each Correct Answer
General Intelligence & Reasoning No of Questions

  • 30

Marks

  • 1 Marks For Each Correct Answer
General Awareness & Current Affairs No of Questions

  • 20

Marks

  • 1 Marks For Each Correct Answer
Total No of Questions

  • 100

Marks

  • 100

Duration

  • 90 Minutes

Subject Wise Syllabus of Railway Group D 2025?

Name of the Subject Detailed Syllabus
Mathematics
  • Number system,
  • BODMAS,
  • Decimals,
  • Fractions,
  • LCM,
  • HCF,
  • Ratio and Proportion,
  • Percentages,
  • Mensuration,
  • Time and Work,
  • Time and Distance,
  • Simple and Compound Interest,
  • Profit and Loss,
  • Algebra,
  • Geometry and Trigonometry,
  • Elementary Statistics, Square root, Age
  • Calculations,
  • Calendar & Clock,
  • Pipes & Cistern etc.
General Intelligence and Reasoning
  • Analogies,
  • Alphabetical and Number Series,
  • Coding and Decoding,
  • Mathematical operations,
  • Relationships,
  • Syllogism,
  • Jumbling,
  • Venn Diagram,
  • Data Interpretation and Sufficiency,
  • Conclusions and Decision making,
  • Similarities and Differences,
  • Analytical Reasoning,
  • Classification,
  • Directions,
  • Statement – Arguments and
  • Assumptions etc.
General Science The syllabus under this shall cover

  • Physics,
  • Chemistry and Life Sciences of 10th standard level (CBSE)
General Awareness on current affairs
  • Science & Technology,
  • Sports,
  • Culture,
  • Personalities,
  • Economics,
  • Politics and
  • any other subject of importance.

आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी के लिए परीक्षा पैटर्न

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य विज्ञान 25 25
गणित 25 25
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति 30 30
सामान्य जागरूकता और समसामयिकी 20 20
कुल 100 100
  • परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट सीबीटी ऑब्जेक्टिव टाइप होगी।
  • प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे।
  • प्रश्न पत्र सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, मैथ्स और जनरल साइंस का होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा इसलिए पेपर कुल 100 अंकों का होगा।
  • परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट दी जाएगी।
  • नेगेटिव मार्किंग 1/3 मार्क्स की होगी।
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

आरआरबी ग्रुप डी तैयारी टिप्स 2025

दोस्तों, अगर आप रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ग्रुप डी परीक्षा को पास करने के लिए आपको आरआरबी ग्रुप डी के विस्तृत पाठ्यक्रम को पढ़ने की आवश्यकता है। इसके साथ ही साथ कुछ टिप्स को अपनाना होगा , जिसे नीचे बताया गया हैं। Railway Group D Syllabus 2025

  • रेलवे ग्रुप डी के सभी सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा परीक्षा के लिए महत्ब्पूर्ण विषयों की पहचान करके अध्ययन की योजना बनाकर समय को बाँट ले।
  • सीबीटी परीक्षा की सीमा निश्चित होती है इसीलिए प्रश्नों का अभ्यास समय-आधारित वातावरण में करना उचित होता है।
  • नेशनल और इंटरनेशनल घटनाओ को नवीनतम अपडेट के लिए न्यूज पेपर और करंट GK जरुर पढ़े।
  • अभ्यार्थी पिछले जितने भी पढाई किये हैं और जितना कुछ भी सिखा हैं उसे याद रखने के लिए पुनरावृत्ति महत्वपूर्ण है।
  • हर सप्ताह, जो कुछ भी आपने पहले से पढ़ा है उसे दोहराने के लिए कुछ समय निकालें

Important Links

Official Website indianrailways.gov.in
Join Whatsapp Click HereSarkari Center
Join Telegram Click HereSarkari Center
Join Facebook Click HereSarkari Center

Railway Group D Syllabus 2025 In Hindi FAQ

प्रश्न 1: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में कुल कितने चरण होते हैं?

रेलवे ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया कुल चार चरणों में पूरी होती है। सबसे पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होता है, जिसे पास करने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) ली जाती है। इसके बाद दस्तावेज़ों की जांच होती है और अंत में मेडिकल टेस्ट के ज़रिए शारीरिक रूप से फिटनेस की पुष्टि की जाती है।

प्रश्न 2: रेलवे ग्रुप D के CBT में कितने प्रश्न होते हैं और किस विषय से पूछे जाते हैं?

रेलवे ग्रुप डी की CBT परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। इन प्रश्नों को चार भागों में बांटा गया है – गणित से 25 प्रश्न, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति से 30 प्रश्न, सामान्य विज्ञान से 25 प्रश्न और सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं। हर सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाता है, लेकिन अगर कोई उत्तर गलत होता है तो 0.33 अंक काट लिया जाता है।

प्रश्न 3: शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में उम्मीदवारों से क्या अपेक्षा की जाती है?

PET में पुरुष उम्मीदवारों को दो मिनट के अंदर 35 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी बिना रुके तय करनी होती है और साथ ही उन्हें चार मिनट 15 सेकंड के भीतर एक किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है। वहीं महिला उम्मीदवारों को दो मिनट में 20 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीटर चलना होता है और पांच मिनट 40 सेकंड में एक किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है। ये दोनों कार्य बिना किसी रुकावट के होने चाहिए।

प्रश्न 4: रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करें?

इस परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना कम से कम चार से पांच घंटे की पढ़ाई जरूरी होती है। उम्मीदवारों को पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करने चाहिए और नियमित मॉक टेस्ट देकर अपनी गति और सटीकता को सुधारना चाहिए। गणित और विज्ञान को समझने के लिए NCERT की किताबों से शुरुआत करना अच्छा विकल्प है। करंट अफेयर्स के लिए अखबार पढ़ना या मासिक पत्रिकाएं पढ़ना फायदेमंद हो सकता है।

प्रश्न 5: क्या रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है?

जी हां, इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है। अगर कोई उत्तर गलत होता है तो उस पर 0.33 अंक काट लिए जाते हैं। इसलिए उत्तर देने से पहले पूरी सोच-विचार जरूर करें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Google News Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top