Bihar Bed Entrance Exam 2025: बिहार बी.एड एंट्रैस एग्जाम 2025 का नोटिफिकेशन जारी, जाने कब शुरु होगी आवेदन प्रक्रिया

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Google News Join Now

Bihar Bed Entrance Exam 2025: दोस्तों, अगर आप भी बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे हैं और इस परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी होने का इन्तजार कर रहे हैं तो आप सभी ले लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई हैं की ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के तरफ से बिहार बी.एड एंट्रैन्स एग्जाम नोटिफिकेशन 2025 को जारी कर दिया गया हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की Bihar B.Ed CET Notification 2025 का नोटिफिकेशन 4 अप्रैल 2025 को अधिकारी नोटिस के माध्यम से जारी कर दिया गया है।

ऐसे में Bihar B.Ed CET Notification 2025 के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 अप्रैल 2025 से लेकर आगामी 27 अप्रैल 2025 तक ( बिना विलम्ब शुल्क के ) और 28 अप्रैल, 2025 ( विलम्ब शुल्क के साथ ) तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इसमें रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आर्टिकल के अंत में एक लिंक प्रदान किया गया है, जहाँ से आप डायरेक्ट Bihar B.Ed CET 2025 में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से Bihar Bed Entrance Exam 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे पुरे विस्तार से बताया गया है, इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Bihar Bed Entrance Exam 2025 Overview

Name of the University Lalit Narayan Mithila university, Darbhanga Bihar (LNMU)
Name of the Test Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)-2025
Name of the Article Bihar Bed Entrance Exam 2025
Type of Article Admission
Online Application Begins From 4th April, 2025
last date ( Without Late Fees ) 27th April, 2025
Online Application Form with late Fine 28th April, 2025
Bihar Bed Entrance Exam 2025
Bihar Bed Entrance Exam 2025

LNMU एक बार फिर बना B.Ed परीक्षा का नोडल केंद्र

  1. आपकी जानकारी के लिए बता दे की ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) को एक बार फिर 2025 के लिए Bihar B.Ed. Common Entrance परीक्षा के लिए नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। इसका मतलब यह है की LNMU पुरे बिहार में होने वाली परीक्षा का मुख्य केंद्र होगा।
  2. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय 2020 से लगातार B.Ed परीक्षा का नोडल केंद्र रहा हैं।
  3. कुछ अन्य विश्वविद्लय भी हैं जो B.Ed परीक्षा की जिम्मेदारी लेना चाहते थे लेकिन राज्य सरकार और उच्च शिक्षा विभाग के तरफ से एक बार फिर यह जिम्मेदारी LNMU को प्रदान की गयी हैं।

Bihar Bed Entrance Exam 2025 महत्ब्पूर्ण तिथि 

Event Tentative Date (Your First Table) Date (Image Table)
Bihar B.Ed Notification 2025 Released April 4, 2024 04.04.2025 to 27.04.2025 (Application Form Start)
Bihar B.Ed Online Application Start April 27, 2024 Included in the first row (04.04.2025 to 27.04.2025)
Bihar B.Ed Last Date to Apply with Late Fee April 28 – May 2, 2025 28.04.2025 to 02.05.2025
Bihar B.Ed Application Correction & Fee Payment May 3 – May 6, 2025 03.05.2025 to 06.05.2025 (Editing in Forms)
Bihar B.Ed Admit Card Release Date May 18, 2025 18.05.2025 onwards
Bihar B.Ed Entrance Exam Date May 24, 2025 24.05.2025 (Saturday)
Bihar B.Ed Result Declaration Date (Expected) June 10, 2025 10.06.2025 (Tuesday)
Bihar Bed Entrance Exam 2025
Bihar Bed Entrance Exam 2025

Bihar Bed Entrance Exam 2025 आवेदन शुल्क 

Category Application fees
General / Unreserved candidates. ₹ 1,000
Differently-Abled / EBC / BC / Women / EWS. ₹ 750
SC/ST Category Candidates. ₹ 500

Bihar Bed Entrance Exam 2025 आवश्यक दस्तावेज 

अगर आप भी Bihar B.Ed. Common Entrance परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन के समय कुछ दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करने होते है, जिसकी सूचि नीचे बताया गया हैं।

  1. आवेदक का  फोटो एंव सिग्नेचर / हस्ताक्षर
  2. स्टूडेंट्स / आवेदक का आधार कार्ड,
  3. उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र (अनिवार्य)
  4. दिव्यांग प्रमाण पत्र ( यदि जरुरी हो तो )
  5. SMQ प्रमाण पत्र
  6. पोस्ट ग्रेजुएशन मार्कशीट / सर्टिफिकेट और
  7. 10th ,12th और स्त्रातक का मार्कशीट (अनिवार्य) आदि।

Bihar Bed Entrance Exam 2025 के लिए योग्यता 

वैसे अभ्यार्थी जो बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा 2025 में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उन सभी आवेदकों के लिए विभाग के तरफ से कुछ योग्यता निर्धारित की गयी है, जिसे नीचे बताया गया हैं।

  1. बिहार बी.एड एंट्रैन्स एग्जाम 2025 हेतु रजिस्ट्रैशन करने वाले आवेदक को कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास होना अनिवार्य हैं।
  2. आवेदन करने वाले आवेदक को स्नातक में कम से कम 50% मार्क होना अनिवार्य हैं।
  3. आवेदक करने वाले आवेदक को कम से कम 55% मार्क्स के साथ मास्टर इन सांइस ,सोशल सांइस ,मानवता और इजीनियरिंग,और टेक्नोलॉजी पास किया हो

Bihar B.Ed Entrance Exam Qualifying Marks (2025)

Category Qualifying Marks (Percentage) Expected Minimum Marks (Out of 120)
General (UR) 35% 42
OBC/EBC/EWS 30% 36
SC/ST 30% 36
PwD (All Categories) 30% 36

Category Wise Expected Bihar B.Ed CET Cut Off Marks 2025?

Category Cutoff Score for Government Colleges/ Institutes Cutoff Score for Semi-Government Colleges/ Institutes Cutoff Score for Private Colleges/ Institutes
General 90+  80+ 70+
OBC 85+  78+  70+
EBC 85+  78+  65+
SC 82+  72+ 65+
ST 82+ 72+  35+

Bihar Bed Entrance Exam 2025 ऐसे करे रजिस्ट्रेशन 

अगर आप भी बिहार बी.एड एंट्रैन्स एग्जाम 2025 हेतु रजिस्ट्रैशन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया हैं। आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ऑनलाइन पंजीकरण 

  1. पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको LNMU के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Registration का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ पर आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म होगा।
  4. फिर इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरकर सबमिट कर देना होगा , उसके बाद आपको एक लॉग इन डिटेल्स प्राप्त होगी , जिसे आपको सुरक्षित रख लेना हैं।

ऑनलाइन आवेदन 

  1. उसके बाद आपको पुनः लॉग इन डिटेल्स के माध्यम से पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
  2. लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म होगा।
  3. फिर इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना है।
  4. सभी दस्तावेज अपलोड होने के बाद आपको अपने केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना हैं।
  5. अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को सेव कर देना हैं।
  6. भविष्य में जानकारी के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले।

Bihar Bed Entrance Exam 2025 महत्ब्पूर्ण लिंक 

Official website Website Sarkari Center
Bihar Bed Entrance Exam 2025 Notice Download Sarkari Center
Direct Link To Apply Online  Apply Now (Link Active) Sarkari Center
Join Whatsapp Click HereSarkari Center
Join Telegram Click HereSarkari Center
Join Facebook Click HereSarkari Center

Bihar Bed Entrance Exam 2025 FAQ

बिहार बी.एड. CET 2025 क्या है?

बिहार बी.एड. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET-BED) 2025 एक प्रवेश परीक्षा है जो बिहार राज्य के विभिन्न कॉलेजों में बी.एड. कोर्स के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है।

इस परीक्षा के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

वे उम्मीदवार जो स्नातक डिग्री में कम से कम 50% अंक प्राप्त कर चुके हैं या पोस्टग्रेजुएशन में 50% अंक हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, बी.ई./बी.टेक. के उम्मीदवार (साइंस और मैथ्स में स्पेशलाइजेशन के साथ) कम से कम 55% अंक के साथ पात्र हैं।

यदि आवेदन में कोई समस्या हो तो किससे संपर्क करें?

आप हेल्पलाइन नंबर 9431040712 या 9431040713 पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल के माध्यम से biharcetbed@gmail.com पर पूछताछ कर सकते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Google News Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top